भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
बिजौलिया के तेजाजी चौक पर स्थित 70 साल पुरानी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग को 16 जून के बाद जमीदोंज किया जाएगा। 45 दिन की अवधी में बिल्डिंग को गिराकर नई बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए डीएमएफटी फंड से 2 करोड़ 64 लाख रुपए की मंजूरी मिली है।
बिजौलिया सीनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप सिंह ने बताया कि बिल्डिंग गिराने के लिए 16 तारीख दोपहर 2 बजे तक टेंडर देने के लिए निविदाएं ली गई हैं। इसी दिन शाम को टेंडर फाइनल कर अगले 45 दिनों में बिल्डिंग गिराने का ठेका दिया जाएगा। उसके बाद स्कूल बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एमजी इंग्लिश मीडियम स्कूल की बिल्डिंग बनेगी
इंदिरा कॉलोनी में संचालित सरकारी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवन निर्माण के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से 2 करोड़ 64 लाख रुपए की स्वीकृत हुए है। यहां 12 क्लासरूम,1 विज्ञान प्रयोगशाला, 1 कंप्यूटर रूम, 1 लाइब्रेरी, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम, पीने के पानी की बेहतर सुविधा, टॉयलेट सहित अन्य का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद बच्चों को हाईटेक एजुकेशन दी जा सकेगीl बता दें, तेज़ाजी चोक हाई स्कूल भवन का एक हिस्सा बिल्कुल जर्जर अवस्था में है। दूसरे हिस्से में अभी छोटा दरवाजा प्राइमरी स्कूल संचालित है। अब पुराने भवन को ढहाकर यहां नया स्कुल भवन बनने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।
0 टिप्पणियाँ