जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नकली घी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अलग-अलग ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा 1556 लीटर नकली घी पकड़ा गया। साथ में 185 लीटर तेल, 480 लीटर वनस्पति और नकली घी बनाने का सामान बरामद किया गया। इस कार्रवाई को डीएसटी नॉर्थ और संजय सर्किल थाना पुलिस की टीम ने अंजाम दिया। जिन्हें चांदपोल गेट के बाहर माली कॉलोनी के श्यामगढ़ हाउस में नकली घी बेचने की जानकारी मिली थी।
मौके पर चल रहे कारखाने से सरस, गोपीकृष्णा, कृष्णा और महान ब्रांड के नाम से घी बनाए और बेचे जा रहे थे। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस ने जानकारी एकत्रित की। फिर रेड मारी। मौके पर हजारों लीटर घी टीन के डब्बों में भरा हुआ मिला। इनमें अलग-अलग ब्रांड के नाम लगे थे। घी की चैकिंग कराई गई तो कम्पनी ने कहा- यह घी उनका नहीं है। साथ ही यह पैकिंग भी उनकी कम्पनी की नहीं हैं। इस पर पुलिस ने सभी सामान सीज कर संजय शर्मा को गिरफ्तार किया।
मोटी कमाई के लिए लोगों से कर रहे धोखा
डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा ने बताया- कुछ माफिया मोटी कमाई करने के लिए जनता की आंखों में धूल झोंककर नकली घी बेच रहे हैं। ऐसे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें इलाके में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्रियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करेगी।
स्वास्थ के लिए खराब नकली घी
जानकारी के अनुसार शहर में कई घरों और दुकानों में इस तरह से नकली घी बनाकर उस पर कम्पनी का लेबल चिपका दिया जाता है। इसके बाद आधी कीमत में उसे बाजार में बेच दिया जाता हैं। इससे नकली घी बनाने वाले और बेचने वाले दोनों को मुनाफा होता है। जो स्वास्थ के लिए खराब है। इन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिन दुकानों में इन की सप्लाई थी वहां पर भी पुलिस टीमें भेज कर दुकान मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ