चित्तौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। 

चित्तौड़गढ़ में विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में आज पहले दिन उद्घाटन समारोह हुआ। इस दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, इंटरनेशनल क्रिकेटर पीयूष चावला, कबड्डी के खिलाड़ी राकेश नरवाल और संदीप नरवाल मौजूद रहे। सभी तीनों खिलाड़ियों को देखकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी भी खुद को रोक नहीं पाए और आगे आकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा कि खेल को खेल की भावना सही खेलना चाहिए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने भी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या पर भरोसा जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार वे हैट्रिक करेंगे।

खिलाड़ियों को देखकर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चित्तौड़गढ़ में विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। इसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी और रस्साकसी के गेम खेले जाएंगे। यह कंपटीशन 14 जून तक होगा। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, इंटरनेशनल क्रिकेटर पीयूष चावला, कबड्डी के खिलाड़ी राकेश नरवाल और संदीप नरवाल मौजूद रहे। खिलाड़ियों के मंच पर आते ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बना पूर स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। सभी खिलाड़ी दूर से ही सेल्फी और फोटो लेने लगे। इस जोश को देखते हुए क्रिकेटर पीयूष चावला भी खुद को नहीं रोक पाए और मंच के सामने आकर सभी खिलाड़ियों को हाथ दिखा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

आगे बढ़ना है तो नहीं कम होना चाहिए जज्बा

क्रिकेटर पीयूष चावला ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में भी हर कोई जीतना नहीं और हर कोई हारता नहीं। जीत किसी एक की होगी लेकिन पूरे जज्बे के साथ खेलना ही बहुत बड़ी बात होती है। खेल को खेल की तरह से ही खेलना चाहिए। पूरे मन से खेलना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि आगे बढ़ना है तो अपने खेल के जज्बे को कम मत होने देना।

विधानसभा में हैट्रिक करेंगे विधायक आक्या

इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड ने विधायक आक्या की तारीफ करते हुए कहा कि आक्या जो भी कार्य करते है वह दिल से करते है। वे विधानसभा में जरूर हैट्रिक करेंगे। विधायक आक्या ऐसे विधायक हैं जो विधानसभा में भी अपनी जनता की आवाज बनकर खड़े रहते हैं। यहां की जो जमीन लूटी जा रही है, उसके खिलाफ डटकर विधानसभा में हुंकार भरते हैं। अब चित्तौड़ की जनता भी चाहती है कि वह तीसरी बार विधायक बनके लोगों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में सरकार को जनता की याद नहीं आई। लेकिन अब महंगाई राहत कैंप के जरिए सभी को बहलाने की कोशिश की जा रही है। अब उन्हीं के नेता कहते हैं कि सरकार रिपीट होगी, मैं कहता हूं कि जनता उन्हें डिलीट करेगी।