अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

दो करोड़ की रिश्वत मामले में पकड़ी गई एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल व सहयोगी सुमित के खिलाफ आय से अधिक सम्पति को लेकर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अजमेर व उदयपुर की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं व उदयपुर में दिव्या व सुमित के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एसीबी ने जांच के बाद पाया कि दिव्या के पास आय से 123.53 प्रतिशत अधिक सम्पति है। वहीं, सुमित के पास 523.34 प्रतिशत अधिक सम्पति मिली।

अजमेर एडिशनल एसपी अतुल साहू के नेतृत्व में अजमेर टीम की ओर से जयपुर में दो सौ फीट बाइपास स्थित हीरा नगर के फ्लेट पर सर्च किया। वहीं, झुंझुनूं के चिड़ावा में डिप्टी शब्बीर के नेतृत्व में टीम ने दिव्या के घर पर छापा मारा। चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित दिव्या मित्तल के घर को सीज कर दिया। घर के मुख्य दरवाजे पर लगे शटर पर एसीबी की टीम ने लॉक लगाकर सीज की कार्रवाई की। उदयपुर में रिसोर्ट पर डिप्टी पासरमल व सुमित के ठिकानों पर सर्च डिप्टी उमेश ओझा के नेतृत्व में सर्च किया गया।

यह दर्ज की दिव्या के खिलाफ एफआईआर

एसीबी की ओर से 6 जून को दर्ज की गई एफआईआर में बताया- दस्तावेजों की जांच से पता चला कि 27 दिसंबर 2010 से दिनांक 16 जनवरी 2023 तक दिव्या मित्तल उदयपुर और अजमेर में अलग-अलग पद पर तैनात रही। इस दौरान सिर्फ 13 साल अपनी आय 1.51 करोड़ से ज्यादा 1.86 करोड़ की सम्पति मिली। दिव्या की कुल संपत्ति 123.53 प्रतिशत अधिक है। इसका उसके पास कोई लेखा जोखा नहीं है। जो अवैध रूप से कमाई गई है।

सुमित के खिलाफ दर्ज की ये एफआईआर

इस प्रकार सुमित कुमार के द्वारा कुल आय 22.76 लाख के बदले 1.19 करोड़ की संपत्ति मिली है। उक्त संपत्ति सुमित कुमार की आय के 523.34 प्रतिशत अधिक है। इसका उसके पास कोई लेखा जोखा नहीं है। सेवा अवधि के दौरान अपने आप को इरादतन अवैध रूप से सम्पन्न किया हैं।

4 जनवरी को मिली थी शिकायत, 16 जनवरी को पकड़ा

दरअसल, 4 जनवरी को शिकायतकर्ता ACB के पास आया था। उसने बताया था कि हरिद्वार में दवा बनाने की एक कंपनी है। उससे दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत की डिमांड की गई थी। एसीबी ने इस संबंध में अपनी यूनिट को तैयार कर लिया। 12 जनवरी को एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ट्रैप की कार्रवाई करने के लिए जयपुर से रवाना हुए।

आरोपियों को 25 लाख काम से पहले और 25 लाख काम के बाद देने की बात तय हुआ था। आरोपी दलाल ने उस दौरान पैसा नहीं लिया। 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को SOG की ASP दिव्या मित्तल को पकड़ा था। दिव्या मित्तल को एसीबी की टीम अजमेर से जयपुर लाई थी। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।