जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर शहर के दो हिस्से करने की घोषणा के बाद जनता में आक्रोश उत्पन्न हो गया। इस वजह से 10 जून को शाम को 5: 15 बजे से संतो के आशीर्वचन के पश्चात रविंद्र मंच के सामने से बड़ी चौपड़ सांगानेरी गेट होते हुए छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल तक संत समाज के अगवानी में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
सुनील कोठारी ने बताया कि जयपुर के संत समाज के अध्यक्ष सियाराम दास महाराज के अध्यक्षता में कनक बिहारी जी के मंदिर में जयपुर के प्रमुख संत महंतों की बैठक हुई। संत समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 जून को संत समाज भी राजस्थान सरकार के जयपुर शहर के दो टुकड़े करने के की घोषणा के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए सर्व समाज के साथ पैदल मार्च निकालेगा। संत समाज के प्रवक्ता मनोहर दास महाराज एवं रघुनाथ धाम के आचार्य सौरभ राघवेंद्र दास महाराज ने बताया कि संत समाज की बैठक के दौरान जयपुर शहर में 10 जून को होने वाले पैदल मार्च के कार्यक्रम के संत समाज द्वारा आह्वान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया और संत समाज के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को इस पैदल मार्च में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में रघुनाथ धाम के आचार्य सौरभ राघवेंद्र दास महाराज, महामंडलेश्वर श्री मनोहर दास जी महाराज, सियाराम दास जी महाराज , सुनील कोठारी,विष्णु जायसवाल, धीरज शर्मा, सहित जयपुर शहर के संत महंत गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ