कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

कोटा में एक व्यापारी से हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों कपड़ा व्यापारी के अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए मांग रहे थे।

मामला शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस का है। पीड़ित की ओर से दी शिकायत के आधार पर डीएसपी धर्मवीर चौधरी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। इस पर पुलिस ने अलका शर्मा (40) निवासी तलवंडी, महेंद्र सिंह (45)निवासी रश्मि विहार, बोरखेड़ा व कमल उर्फ देवरिया (37) निवासी सब्जीमंडी, थाना रामपुरा को गिरफ्तार किया है।

बोरखेड़ा थाना सीआई बाबूलाल ने बताया रॉयल टाउनशिप थेगड़ा निवासी व्यापारी ने 5 जून को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसकी छावनी इलाके में कपड़े की होलसेल दुकान है। कपड़े खरीदने के लिए अल्का नाम की महिला का फोन आया था। इस पर 3 जून को दोपहर को बुलाया और कपड़े उतारने को कहा। ऐसा नहीं करने पर वह धमकी देने लगी। इस पर जैसे ही कपड़े उतारे दो लोग वहां आकर वीडियो बनाने लगे। फिर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख की डिमांड की ओर मेरी गाड़ी वहां रख ली।

5 जून तक वो परेशान करते रहे। 20 हजार देने पर गाड़ी छोड़ने को तैयार हुए।शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।