जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके तहत जनरल कैटेगरी के 4899 पदों पर 3433 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर महज 147 अभ्यर्थी ही फाइनल सिलेक्शन तक पहुंच पाए हैं। कुल मिलाकर 3580 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। इसके साथ ही बोर्ड ने डॉक्यूमेंट में कमी के चलते 878 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी की है। जिन्हें सात दिनों में एक बार फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने का मौका दिया गया है।

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5546 पदों के लिए पिछले साल 25 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4899 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 647 पद रखे गए हैं। बोर्ड ने पिछले साल 21 अक्टूबर को दोगुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी। जिन्हें 7 महीने का वक्त बीत जाने के बाद अब पोस्टिंग मिली है।

बता दें कि जयपुर के कुल 143 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश के 53 हजार 234 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

PTI भर्ती परीक्षा फाइनल कटऑफ

क्षेत्रकटऑफ
सामान्य269.77
ओबीसी175.8889
ईडब्ल्यूएस184.55
एमबीसी184.55
एससी165.09
एसटी165.09