जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
रविवार को  को जयपुर के टोंक रोड स्थित एक होटल में साऊथ ईस्ट एशियन एकेडमी ऑफ़  स्लीप मेंडिसिन एवं “स्लीप एजुकेशन एण्ड रिसर्च सोसाइटी” के तत्वाधान में एक गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में देश विदेश से आए निंद्रा रोग विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे । 
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में डा.संजय मनचंदा डा. के के डंग , डा. राजा धर, डा. रजनीश शर्मा,  डा. प्रमोद दाधिच एवं डा. शिवानी स्वामी प्रमुख रहे ।
स्लीप एजूकेशन एण्ड रिसर्च सोसाइटी की सचिव डा. शिवानी स्वामी ने बताया की संस्था का यह पहला प्रयास था।  सोसायटी के अध्यक्ष डा रजनीश शर्मा ने बताया की इस प्रकार के आयोजन  राजस्थान के अन्य शहरों में जल्द ही किये जाने की  योजना है जिससे निंद्रा रोगों के बारे में जानकारी का प्रचार प्रसार हो सके।