जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जोधपुर बाईपास रोड पर स्थित ग्राम जाटिया वास खुर्द में रविवार को डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य भी मौजूद थे। आर्य के मुख्य अतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेघवाल विकास समिति जाटीयावास खुर्द के संयुक्त तत्वाधान मेंअनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के जीवन सिद्धांतों पर चले तो राजनीति, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर ऊंचाइया पा सकता है ।

डॉक्टर अंबेडकर शिक्षा ग्रहण कर देश को संविधान के दायरे में लेकर सभी को समान रुप देने का कार्य अंबेडकर ने किया है । निरंजन आर्य ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब की जगह जगह पर मूर्ति लगवा कर प्रचार प्रसार करने वाले प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल ने आज तक 100 से अधिक बाबा साहब की मूर्तियां लगवा चुके हैं ।

इस सराहनीय कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री सलाहकार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम मेघवाल का भव्य सम्मान किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने की। इस दौरान विधायक मेघवाल ने दो लाख रुपए और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने एक लाख रुपए अंबेडकर लाइब्रेरी विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य, बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ , आईजी जयनारायण शेर , अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, प्रधान सुरता सेगवा, डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह, विकास अधिकारी सोहनलाल सोनेल, मंगलाराम गोदारा , सरपंच प्रतिनिधि पोकर राम कवा , समिति अध्यक्ष रामदयाल चौहान, उपाध्यक्ष भीया राम, कोषाध्यक्ष गोविंद राम, सचिव खेताराम, मोहनलाल लीलावत , युथ कांग्रेस ज़िला महाससिव हरीश मेघवाल, नेमीचंद जी, दाऊ लाल भील, जगदीश भाटी , भोमाराम भील आदि अनेक गणमान्य और ग्रामीण जन उपस्थित थे