सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखण्ड क्षेत्र के हथडोली इलाके में बनास नदी क्षेत्र में हो रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर क्षेत्र के ग्रमीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन के विरोध में दर्जनों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। हथडोली क्षेत्र में बनास नदी में लीज धारक द्वारा पिछले कुछ समय से अवैध रूप से बजरी का दोहन व परिवहन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में जमकर रोष व्याप्त है।  ग्रामीणों के अनुसार गांव में तनाव के हालात बने हुए हैं। ठेकेदार को अवगत करवाने के बावजूद भी अवैध बजरी दोहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर तुरंत प्रभाव से अवैध बजरी परिवहन व दोहन को रुकवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर त्वरित प्रभाव से बजरी का अवैध खनन बंद नहीं किया गया तो हालात बेहद विकट होंगे।