कोचिंग सिटी कोटा अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की ओर अग्रसर है। शहर के किशोर सागर तालाब में जल्द ही डबल डेकर बोट की सवारी की जा सकेगी। इसमें म्यूजिकल सिस्टम लाइट एवं साउंड शो भी होगा। नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने बोट को किशोर सागर में उतारने के साथ ठेकेदार के लिए नियम शर्ते तय कर दिए।
इस नाव के लिए नेवी ऑफिसर से प्रमाण पत्र की औपचारिकता पूरी हो चुकी है। अब परिवहन विभाग से एनओसी का इंतजार है। फिलहाल किशोर सागर में डबल डेकर की ट्रायल की जा रही है। यूआईटी के एक्सईएन अंकित अग्रवाल के अनुसार इसका परीक्षण कर लिया है। जन्मदिन, छोटी पार्टियां, वेडिंग शूट के लिए उपलब्ध होगी।
हालांकि अभी किराया तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है 40 मिनट के लिए 250 से 600 रूपए तक देने होंगे। किशोर सागर में डबल डेकर बोट का एक फेरा करीब 40 मिनट का होगा। एक यात्री का शुल्क 250 से लेकर 600 रूपए तक हो सकता है। बोट में 35 यात्री बैठ सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ