हनुमानगढ - विश्वास कुमार
अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के संगठन सचिव व राजस्थान सहप्रभारी काज़ी मो. निज़ामुद्दीन दिनाँक 1 जून 2023 को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे।
जिला प्रभारी व पीसीसी सचिव ज़िया उर रहमान आरिफ ने बताया कि सहप्रभारी काजी निज़ामुद्दीन दिनाँक 1 जून 2023, गुरुवार को प्रात: 11:00 बजे से सर्किट हाउस, हनुमानगढ़ में जिले के काँग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक व संवाद करेंगे।
आरिफ ने बताया कि सहप्रभारी के साथ राजस्थान सफाई आयोग के अध्यक्ष के एल जेदिया व पीसीसी सचिव देशराज मीना भी आएंगे।
0 टिप्पणियाँ