जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

मई में छह साल की बारिश का रिकार्ड टूट गया है। अब तक 54.6 एमएम बरसात हाे चुकी है, जबकि इससे पहले मई 2017 में इससे अधिक 69.7 एमएम बरसात हुई थी, लेकिन यह रिकार्ड इस साल ध्वस्त हाे सकता है। क्योंकि अगले पांच दिन लगातार बारिश की संभावना है। मौैसम विभाग ने 2 जून तक भरतपुर और धाैलपुर जिले के लिए बरसात का येलाे अलर्ट जारी किया है।

मौैसम विशेषज्ञ आरके सिंह के अनुसार बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने से आंधी-बारिश का दौर 2 जून तक चलेगा। आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और एक हरियाणा के ऊपर बना हुआ है। इन सभी सिस्टम के कारण वेदर एक्टिविटी 2 जून तक होती रहेगी। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश और 40 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हवा चलेगी। सोमवार काे मौैसम नरम रहा। इस कारण दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात के तापमान में भी मामूली 0.4 डिग्री की घटत हुई है। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। आद्रर्ता 60.8 प्रतिशत दर्ज की गई।

आठवां विक्षोभ कल से

इस महीने अब तक 7 विक्षाेभ आ चुके हैं। आठवां विक्षाेभ 30 मई से प्रभावी हाेगा। लगातार विक्षोभों के कारण मई ठंडा रहा है। नाै तपा आधा बीत चुका है और गर्मियाें के मशहूर गंगा दशहरा 30 मई काे मनाया जाएगा, लेकिन नाै तपा के दाैरान अभी तक तापमान 36 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। मौैसम में नरमी की शुरुआत 30 अप्रैल को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से हुई, जिसका असर 1 मई को भी रहा था। यानी मई की शुरुआत के पहले ही दिन मौसम गड़बड़ा गया था। इसके बाद 2 मई, 13, 15, 21, 28 मई काे विक्षाेभ सक्रिय हुए। इसके असर से बारिश-आंधी का दौर जारी रहा।