जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के विद्याधर नगर में 4 जून को आयोजित होने वाले माली महासंगम को लेकर समिति के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को चौंप पंचायत समिति के बालाजी मंदिर में आयोजित हुई। माली महासंघ में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया। इस दौरान महासंगम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
पंचायत समिति सदस्य कैलाश इंदौरा ने बताया कि इस दौरान समाज के पदाधिकारी राम सिंह सैनी पावटा, बंशीधर सैनी, ओम प्रकाश सैनी, नायाब तहसीलदार छीतर तंवर ने समाज बंधुओं से आह्वान किया कि माली समाज को आरक्षण को लेकर जो हक मिलना चाहिए उसकी महासंगम में मांग उठाई जाएगी। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों की रोकथाम को लेकर भी समाज बंधु विचार करेंगे।
इस दौरान महासंगम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। समाज के भामाशाह छीतरमल सैनी मंगल तंवर ने 51-51 सौ रुपए और बाबूलाल सैनी खोरा श्यामदास ने 21 सौ रुपए सहयोग देने की भी घोषणा की। इस दौरान पंचायत सदस्य राधेश्याम सैनी, पूर्व सरपंच रामेश्वर सैनी, इकाई अध्यक्ष गोपाल लाल सैनी, बीएल प्रधान, मुरलीधर सैनी, पूर्व वार्ड पंच राजेंद्र सैनी, हीरालाल सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ