जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा के सफल आवेदकों को यात्रा के लिए सितम्बर-अक्टूबर तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश की गहलोत सरकार अब चुनाव से पहले 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाएगी। संभावना है कि 14-15 जून से यात्रा की शुरुआत हो सकती। सरकार की कोशिश है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सभी को तीर्थ यात्रा करवा दी जाए। इससे पहले पिछले साल जब तीर्थ यात्रा की शुरुआत हुई थी तब अक्टूबर-नवंबर में यात्रा शुरू हुई थी। जो दिसंबर तक चली थी। उस समय 20 हजार सीनियर सिटीजन को यात्रा करवाई गई थी।
पुराने आवेदकों में से निकाली लॉटरी
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में साल 2022 में जिन लोगों ने आवेदन किया था। इनमें जिनको मौका नहीं मिला था। उन बचे हुए आवेदकों में से ही लॉटरी निकाली गई। इस बार संख्या को बढ़ाकर 40 हजार कर दिया है। इसमें 36 हजार को ट्रेन के जरिए, जबकि 4 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी।
जयपुर से जाएंगे सबसे ज्यादा यात्री
सबसे ज्यादा 3,864 यात्री जयपुर से जाएंगे। इनमें 386 यात्री हवाईजहाज और 3478 यात्री रेल से रवाना होंगे। दूसरे स्थान पर जोधपुर से कुल 2150 यात्रियों को सफर करवाया जाएगा। वहीं, सबसे कम यात्री जैसलमेर से महज 384 होंगे। हवाईयात्रा में नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे।
इन जगहों पर लेकर जाएगी सरकार
इस बार नए तीर्थ स्थल के सर्किट में कुछ नए स्थान भी जोड़े गए है। रेल यात्रा में रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी-तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर नासिक, गंगासागर-कोलकाता, कामाख्या-गुवाहाटी, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च तमिलनाडू सहित अन्य तीर्थ शामिल हैं। इस साल अयोध्या के अलावा सम्मेदशिखर, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र को जोड़ा गया है।
0 टिप्पणियाँ