तेल और गैस कंपनियों ने आज लिक्विड पैट्रोलियम गैस (LPG) की कीमतों में कमी की है। सोमवार से जयपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 171.50 रुपए कम हो गए। कंपनियों ने घरेलु उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। 14.5 किलोग्राम वाला घरेलु रसोई गैस का सिलेंडर पहले की तरह 1106.50 रुपए में ही मिलेगा।
तेल-गैस कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर जो कल तक 2051 रुपए में बाजार में मिलता था, जो आज से कम होकर अब 1879.50 रुपए में मिलेगा। वहीं जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले अप्रैल में भी कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 87 रुपए घटाए थे। वहीं, राजस्थान में अन्य शहरों की बात करें तो जोधपुर में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1891.5, कोटा में 1923.5, गंगानगर में 1950.5 और सीकर में 1914.5 रुपए में सिलेंडर बाजार में मिलेगा।
घरेलू उपयोग के सिलेंडर के दाम स्थिर
कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर के दाम स्थिर रखे है। ये बाजार में आज भी पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है। मार्च में कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों (IOCL HPCL BPCL) के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।
राज्य सरकार देगी इस महीने से सब्सिडी
राजस्थान में गहलोत सरकार ने इस महीने से बीपीएल और उज्जवला योजना के कनेक्शनधारियों को 500 रुपए में घरेलु सिलेण्डर देने का एलान किया है। ये रिफिल इसी महीने से लोगों को मिलने लगेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है और सरकार इन लाभार्थियों के सीधे खाते में सब्सिडी भेजेगी।
1.75 करोड़ से ज्यादा है उपभोक्ता
राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों (IOCL HPCL BPCL) के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।
0 टिप्पणियाँ