जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश काे जल्द 16 नए आईएएस अधिकारी मिलेंगे। इसके लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोट किया जाएगा। 13 जून को यूपीएससी में प्रमोशन बोर्ड की बैठक होने वाली है। इसमें मुख्य सचिव उषा शर्मा, कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा और राज्य सरकार की ओर से नियुक्त सीनियर आईएएस शामिल होंगे। इसमें से 16 अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा।
कार्मिक विभाग के अनुसार वर्ष 2022 में रिक्त यानी आरएएस से आईएएस बने अधिकारियों के रिटायरमेंट से खाली 16 पदों के विरुद्ध यह प्रमोशन किए जा रहे हैं। जिनके प्रमोशन हो सकते हैं उनमें 1996 बैच के 9 आरएएस प्रियंका गोस्वामी, जगजीत मोंगा, रामनिवास मेहता, अरुण गर्ग, राजेंद्र वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता विश्नोई, हर्ष सावन सुखा व आशुतोष गुप्ता हैं। जबकि 1997 बैच के 7 आरएएस बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमान मल ढाका, बचनेश अग्रवाल एवं वासुदेव मालावत के नाम प्रमुख हैं।
0 टिप्पणियाँ