बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी व प्राइवेट स्कूल के पांचवीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट गुरुवार दोपहर घोषित हो जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला दोपहर डेढ़ बजे बीकानेर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेंगे।
प्रदेशभर में पांचवीं बोर्ड परीक्षा में 14 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में कोई भी स्टूडेंट फेल नहीं होगा। जिस स्टूडेंट के 33 प्रतिशत से कम अंक होंगे, उन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी। सप्लीमेंटरी परीक्षा में फेल होने के बाद भी उसे कक्षा 6 के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा। दरअसल, शिक्षा का अधिकार कानून में कक्षा सात तक किसी भी स्टूडेंट को फेल करने का प्रावधान नहीं है। आठवीं बोर्ड परीक्षा में भी स्टूडेंट को फेल करने का प्रावधान पिछले वर्ष जुड़ा था।
ग्रेडिंग सिस्टम रहेगा
आठवीं की तरह ही पांचवीं कक्षा में भी स्टूडेंट्स के ग्रेडिंग का सिस्टम रहेगा। 86 प्रतिशत से सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को ए ग्रेड मिलेगा, जबकि 71 से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को बी ग्रेड दिया जाएगा। सी ग्रेड के लिए 51 से 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। डी ग्रेड लाने वाले स्टूडेंट्स के 33 से 50 प्रतिशत अंक होंगे। इससे कम अंक वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को सप्लीमेंटरी एग्जाम देना होगा।
0 टिप्पणियाँ