जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विख्यात रामबाग पैलेस, जयपुर को विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर द्वारा प्रतिष्ठित '2023 ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड्स' में विश्व के नंबर 1 होटल का दर्जा दिया गया है।
क्षेत्रीय निदेशक-राजस्थान एवं महाप्रबंधक, रामबाग पैलेस, जयपुर, श्री अशोक राठौड़ ने कहा “हमें प्रसन्नता है कि रामबाग पैलेस, जयपुर को 'ट्रिपएडवाइजर ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड्स 2023' द्वारा विश्व में नंबर 1 होटल के रूप में मान्यता दी गई है। यह वैश्विक सम्मान प्रतिष्ठित ब्रांड ताज द्वारा जीवंत एक विश्वसनीय पैलेस में विश्व स्तर के आतिथ्य का एक सच्चा प्रतिबिंब है और हमारे मेहमानों ने वर्षों से हम पर जो भरोसा जताया है, उसका प्रमाण है। हम अपने मेहमानों को आनंदमय अनुभव प्रदान करने और आने वाले समय में भी 'ताजनेस' का जादू फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
रामबाग पैलेस, जिसे अक्सर ‘ज्वैल ऑफ जयपुर‘ कहा जाता है, मूल रूप से 1835 में बनाया गया था। यह रानी की पसंदीदा हैंडमेडेन का घर था और फिर यह शाही गेस्टहाउस और हंटिंग लॉज बना। 1925 में, रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास बन गया। रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा से युक्त शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है, ऐसी लक्जरी जो कभी केवल राजाओं को प्राप्त थी। इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है, जिसमें भव्य कमरे, मार्बल युक्त गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी उद्यान हैं।
ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड्स 12 महीने की अवधि में ट्रिपएडवाइजर पर विश्व भर के 'ट्रैवलर्स' और 'डाइनर्स' से एकत्र की गई समीक्षाओं और राय के आधार पर ट्रैवलर्स के पसंदीदा डेस्टिनेशंस, होटल्स, रेस्टोरेंट्स, 'थिंग्स टू डू' सहित अन्य को सम्मानित करते हैं।
0 टिप्पणियाँ