बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
आईएफएस डॉ टी मोहनराज ने पत्र लिखकर बूंदी एसपी से सुरषा की गुहार लगाई है। मोहनराज ने खुद की जान को मंत्री अशोक चांदना से खतरा बताया। उन्होने 28 मार्च को जिला कलेक्टर की मौजूदगी में मंत्री द्वारा उन पर विकास कार्यों में बढ़ा उत्पन्न करने का झूठा आरोप लगाने का भी जिक्र किया। मोहनराज ने अपने शिकायती पत्र में मंत्री चांदना द्वारा गली गलौज करने और उनको जान से मरने की धमकी देने का भी उल्लेख किया है। सबूत के और पर मोहनराज ने उस बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी एसपी को दी है। इसकी प्रति उन्होने मुख्या सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और मुख्य वन संरक्षक को भी भेजी है।
0 टिप्पणियाँ