मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रीगंगानगर का मेराथान दौरा रहा। उन्हौने गणेशगढ़ में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया। इसके साथ ही आम जनता को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में गहलोत ने कहा कि उन्हौने किसानों के लिए अलग दोगुना बजट दिया है। गहलोत ने अपनी सरकार की
10 योजनाएं गिनाई। सीएम ने कहा कि चिरंजीवी में 25 लाख का बीमा दिया,स्वास्थ्य का अधिकार दिया,पूरा इलाज फ्री होगा जो कि हिंदुस्तान में कही नही है। इसके अलावा 100 यूनिट बिजली फ्री दी,
राशन फ्री किया, लंपि रोग में मरी हुई गायों के मालिकों को 40 हजार रुपए मिलेंगे,अब भैंस को भी शामिल कर दिया 2 पशुओं का बीमा किया जाएगा।
मनरेगा का काम 25 दिन बढ़ा दिए और शहरी मनरेगा दी। बड़ा कदम उठाते हुए 80 लाख लोगों को गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।
सीएम के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा रहे।
जिला प्रभारी गोविंद राम मेघवाल, विधायक राजकुमार गौड़ ,विधायक जगदीश जांगिड़ भी दौरे में सीएम के साथ थे।
इसके बाद सीएम श्रीगंगानगर नई धान मंडी में महंगाई राहत शिविर में पहुंचे। यहाँ सीएम ने श्रमिक वर्ग से मुलाकात की और महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्रआ ने आम जनता से संवाद भी किया। लोगों ने बड़ी संख्यदी में अपनी परिवेदनाएं सीएम को दी।
0 टिप्पणियाँ