जैसलमेर - मनीष व्यास
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैंप की समीक्षा की साथ ही उन्होंने बजट घोषणाओं के संबंध में जिले की प्रगति,जिले में सृजित नवीन ग्राम पंचायतों के हस्तांतरण, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जिले में स्वीकृत कार्यों के सामग्री मद के लंबित भुगतान,पोकरण विधानसभा क्षेत्र से अनुशंसित विधायक कोष की राशि का समायोजन, बीएडीपी योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों के अंतिम किश्त का हस्तांतरण तथा गत 4 वर्षों में की गई बजट घोषणाओं के संबंधित वो कार्य जो प्रारंभ नहीं हो सके के संबंध में चर्चा की और लक्ष्यानुरूप प्रगति के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं सभी संबंधित अधिकारी कैंप के दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक पात्र का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही उन्होंने प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा के तहत जिले में स्वीकृत कार्यों के लंबित भुगतान के संबंध में अतिशीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न बजट घोषणाओं,राज्य सरकार की किसी योजना का आमजन को लाभ या अन्य जनकल्याणकारी कदम के क्रियान्वयन में हो रही देरी के संबंध में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी एवं डिस्कॉम के अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने पंचायती राज से संबंधित योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही आमजन के हितार्थ जो कार्य शुरू किए गए है उनके त्वरित निस्तारण की बात भी कही।
बैठक में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर टीना डाबी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार,मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवर मल रैगर,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के समस्त विकास अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ