हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
ग्राम पंचायत झाम्बर के पंचायत घर में शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के रजिस्ट्रैशन के लिए निःशुल्क शिविर भामाशाह सुनील सिंवर के सहयोग से लगाया गया। शिविर में झाम्बर पंचायत में चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों को शिविर के माध्यम से चिरंजीवी योजना से जोड़ा गया। ग्रामीण अश्वनी वर्मा ने बताया कि ग्राम में गरीब परिवार जो इस योजना से नही जुड़े है व उनके पास इस योजना में 850 रूपये देने को नही है और यह राशि देने में असमर्थ है उनकों उक्त योजना से जोड़ने के लिए भामाशाह सुनील सिंवर ने अपने खर्च पर उनके नाम इस योजना में जुड़वाये। उन्होने बताया कि शनिवार को लगाये उक्त शिविर में लगभग 80 परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया। भामाशाह सुनील सिंवर ने कहा कि गांव में अनेकों ऐसे परिवार है जो कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद अपने दो समय की रोटी का जुगाड़ कर पाते है और बीमारी से जुझ रहे है। उन्होने बताया कि जो लोग धन के अभाव में अपना इलाज तो दूर इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रैशन शुल्क देने में भी असमर्थ है। उन्होने बताया कि आज लगाये इस शिविर का मात्र एक लक्ष्य था और वो था कि पूरे गांव को इस योजना से जोड़ा जाये जिसमें शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई इस योजना के माध्यम से 25 लाख रूपये तक की बीमारी का इलाज निःशुल्क हो सकता है जो कि बेहद लाभकारी योजना है। शिविर में जिला स्तर से चिरंजीवी नोड़ल अनीश गांधी, ब्लॉक से आबीएसके टीम ने भाग लिया। इस मौके पर राकेश शर्मा, गोविन्द शर्मा, सुनील वर्मा, हरमेश सिंह, सतनाम सिंह, सुशील सिंवर, दिनेश वर्मा, नर्सिग अधिकारी देवेन्द्र चाहर, सीएचओ मनोज कुमार, आशा आंगनबाडी साथिन आदि ने अपनी  सेवाएं दी।