सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के रावण वाले बयान पर पलटवार करने के बहाने राजस्थान की सियासी खींचतान के इतिहास को लाकर नई बहस शुरू कर दी है। गहलोत ने भैरोसिंह शेखावत सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल नहीं होने का उदाहरण दिया। साथ ही उसकी तुलना खुद की सरकार पर पायलट खेमे की बगावत से करते हुए इशारों में सियासी निशाना साधा। साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल की तारीफ करके फिर सियासी चर्चाओं को हवा दे दी।
रावतसर में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत हमारी सरकार गिराने की साजिश का मुख्य किरदार था। हमारे 19 विधायक मानेसर गए थे। उसमें मुख्य भूमिका गजेंद्र सिंह की थी। इन्होंने 19 विधायकों को सब तरह से लालच दिया, हम जानते हैं। अमित शाह साथ थे। धर्मेद्र प्रधान साथ थे। धर्मेंद्र प्रधान के घर मीटिंग होती थी। वहीं, अमित शाह और जफर इस्लाम जाते थे। हमारे विधायकों को बुलाते थे। इतना बड़ा कांड करने के बाद इन्हें शर्म भी नहीं आती है। गजेंद्र सिंह ने चुनी हुई सरकार को गिराने का कुकर्म किया है।
मैंने भैरोंसिंह शेखावत सरकार गिराने की साजिश में साथ नहीं दिया था
भैरोसिंह शेखावत साहब जब सीएम थे, बीमार हो गए थे। इलाज करवाने विदेश गए थे। पीछे से उनके ही लोगों ने सरकार गिराने का षडयंत्र किया था। मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष था। मैंने कहा- एक आदमी बीमार है। पीछे आप सरकार गिराने का षडयंत्र कर रहे हो। मैं आपका साथ नहीं दूंगा। बलिराम भगत उस समय गवर्नर थे। उन्हें यह बात मालूम थी। भैरोसिंह जी को भी यह बात पता लगी।
हॉर्स ट्रैडिंग से सरकार गिराने की राजस्थान में परंपरा नहीं होने की बात कहकर वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने क्या गलत कह दिया?
गहलोत ने कहा- जिस तरह मैंने प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए शेखावत सरकार को गिराने के षडयंत्र में साथ देने से मना कर दिया था। इसी लाइन पर अगर वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में हमारे यहां हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकार गिराने की परंपरा नहीं रही है, तो क्या गलत कहा उन्होंने? अगर उन्होंने कहा- राजस्थान की परंपरा नहीं है तो गलत क्या कहा? ये गुजरात में पूरा बहुमत होते हुए भी कांग्रेस के विधायकों को खरीद रहे हैंं। ये कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं। इसीलिए गुजरात में पूरा बहुमत होते हुए भी कांग्रेस के विधायकों को खरीद रहे हैं।
गहलोत बोले- मुझे कोई पद की भूख नहीं लेकिन अंतिम सांस तक आपकी सेवा करना चाहता हूं
रावतसर में महंगाई राहत कैंप की सभा में गहलोत ने कहा- मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। कांग्रेस ने मुझे सब कुछ दिया है। मुझे कोई पद की भूख नहीं है। मैं चाहता हूं मुझ में जब तक सांस है, तब तक आपकी सेवा करूं। यही मेरा संकल्प है। सोनिया गांधी ने मुझ पर विश्वास किया तीन बार मुख्यमंत्री रहा, राहुल गांधी ने अभी तीसरी बार बनाया।
इंदिरा गांधी ने विश्वास किया और मुझे पांच बार एमपी बनाया और इंदिरा गांधी के साथ मैं डिप्टी मिनिस्टर बन गया था। राजीव गांधी ने विश्वास किया मैं राज्य मंत्री बन गया उनके साथ, प्रधानमंत्री के साथ अटैच रहा। पीवी नरसिम्हा राव ने विश्वास किया तो मैं टैक्स्टाइल मिनिस्टर बन गया। कांग्रेस ने मुझे सब कुछ दिया है।
एक पार्टी व्यवस्था तरफ देश को ले जा रहे हैं BJP-RSS, हिटलर की तरह देश को बर्बाद करेंगे
गहलोत ने कहा- बीजेपी वाले अब देश को एक पार्टी की तरफ ले जाना चाहते हैं, विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। चीन और रूस में एक ही पार्टी है। क्या इस मुल्क की आने वाली पीढ़ियों को हम एक पार्टी की व्यवस्था सौंपकर जाने वाले हैं जिसमें विपक्ष के लिए कोई जगह ही नहीं हो। आप तय कर लीजिए क्या करना है? आरएसएस और बीजेपी के लोग हिटलर की तरह देश को बर्बाद कर देंगे। इन्होंने धर्म के नाम पर गुमराह करके सरकार बन ली। हम हिंदू नहीं है क्या? क्या अकेले बीजेपी आरएसएस ने ही हिंदुओं का ठेका लेखा है क्या? इनकी चालों को समझ जाओ। आनेवाले वक्त में जब देश को तकलीफ आएगी तब कुद नहीं बचेगा। देश में लोकतंत्र बर्बाद होगा तब दुर्गति होगी।
0 टिप्पणियाँ