हनुमानगढ- विश्वास कुमार
शनिवार को रावतसर उपखंड के ग्राम पंचायत मोधुनगर व ग्राम पंचायत भेरुसरी के अंदर महंगाई राहत कैंप का अवलोकन सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल,पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रावतसर के अध्यक्ष देवीलाल मटोरिया ने किया। इन लोगों ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया वह ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवा योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया और जो लोग रजिस्ट्रेशन करवाने कैम्प में पहुंचे उन्हें अपने आस पास में रहने वाले अन्य जरूरतमंदों को भी रजिस्ट्रेशन करवाने के संदेश देने का कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो मे सरकार का द्वारा दिया जा रहा लाभ पहुंच सके। गोयल बताया कि लोगो का कैंपो के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस मौके पर रजिस्ट्रेशन कार्ड भी मौके पर वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ