जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीएम गहलोत ने जयपुर सीरियल ब्लास्ट में आए फैसले पर गंभीरता दिखाते हुए इस मामले में जिस अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कमजोर पैरवी की थी उसको तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही गहलोत ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का भी फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने लोवर कोर्ट के दोषियों को फांसी के फैसले को पलटते हुए उन्हें बरी कर दिया था जिसकी देश भर में व्यापाक प्रतिक्रिया हुई थी। यहाँ तक कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने तो गृह विभाग, जिसके मुखिया खुद गहलोत हैं, पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। कल ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी यह मामला मीडिया में उठाया था। इससे पहले की इस बात का और बतंगड़ बनता गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट की अपील का निर्णय ले चुनावी वर्ष में तुरंत डैमेज कंट्रोल किया है।
0 टिप्पणियाँ