जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार को जयपुर सीरियल ब्लास्ट पर आए कोर्ट के फैसके पर घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की तिष्टिकरण की नीति के चलते सरकार ने कोर्ट में प्रभावी पैरवी नहीं की और इसीलिए दोषी बरी हो गए। जोशी ने कहा कि जब भी कांग्रेस पर कोई संकट आता है तो वो सुप्रीम कोर्ट में बड़े बड़े वकील खड़े कर देती है लेकिन जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कई दिनों तक पैरवी नहीं की। ऐसे में सवाल उठता है ऐसा उन्होने किस के कहने पर किया। सीपी जोशी ने 1984 के सिख दंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बाँटने की राजनीति करती है। जोशी ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार पिछले साढ़े चार सालों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को संरक्षण दे रही है। जोशी ने गहलोत के 2023 के विधानसभा चुनावों में 156 सीटें जीतने के दावे को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि पहले भी गहलोत 21 और 56 सीटों पर सिमट गए थे और इस बार तो कांग्रेस 21 सीट भी नहीं जीत पाएगी। कांग्रेस ने कर्जा माफ़ी और बेरोजगारी भत्ते जैसे वादे पूरे नहीं किए हैं और इसीलिए जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएगी।
0 टिप्पणियाँ