श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
मानवता भलाई कार्यों और रूहानियत की यूनिवर्सिटी के रूप में विश्व प्रसिद्ध सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का 75वां रूहानी स्थापना दिवस का शुभ भंडारा आज मनाया गया। शाह सतनाम सिरसा में धूमधाम से मनाया गया। रूहानी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल रूहानी नामचर्चा रूपी महायज्ञ में आहुति डालने के लिए भारी तादाद में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशाल पंडालों के साध-संगत से खचाखच भरने के साथ ही आश्रम की ओर आने वाले मार्गों पर कई-कई किमी. साध-संगत का विशाल समूह ही नजर आ रहा था। इस अवसर पर संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने रूहानी चिट्ठी भेजी, जिसे साध-संगत के बीच पढ़कर सुनाया गया। पूज्य गुरु ने चिट्ठी के माध्यम साध-संगत को एकता में रहने, सभी धर्मों का सत्कार करने का आह्वान किया। इसके अलावा मई महीने को भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को भंडारे के रूप में मनाने के वचन किए हैं। चिट्ठी में पूज्य गुरु जी ने बताया कि 1948 के मई महीने में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सांई शाह मस्ताना जी महाराज ने सत्संग फरमाने की शुरुआत की थी।
इसलिए इस महीने को भी साध-संगत भंडारे के रूप में मनाया करेगी। इसके अलावा मानवता भलाई कार्यों की श्रृंखला में एक और कार्य उत्तम संस्कार जुड़ गया, जिसका नाम उत्तम संस्कार है। इस कार्य के तहत रोजाना या सप्ताह में तीन बार अभिभावक अपने बच्चों को मानवता या मानवता भलाई, सृष्टि की भलाई के बारे में शिक्षा देंगे और प्यार से समझाएंगे। यह 157 वां कार्य हैं। गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पवित्र शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए इस पावन अवसर पर 75 जरूरतमंद परिवारों को फूड बैंक मुहिम के तहत राशन, क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत 75 बच्चों को मौसम मुताबिक कपड़े दिए गए। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षी उद्धार मुहिम के तहत पक्षियों के रहने के लिए घोंसले लगाए गए, ताकि भीषण गर्मी की वजह से किसी पक्षी की जान ना चली जाए। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में जन कल्याण परमार्थी शिविर लगाकर हजारों जरूरतमंदों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें सही परामर्श दिया गया। वहीं कैरियर परामर्श कैंप लगाकर हजारों बच्चों को सही कैरियर की राह चुनने के लिए मार्गदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ