श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
स्वाबलंबी भारत अभियान का विचार वर्ग एवं कार्यशाला का आयोजन 6-7 मई को श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। जो 7 मई को दोपहर 2:00 बजे संपन्न होगा। इसकी तैयारियों को लेकर एसोसिएशन भवन में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक प्रमोद पालीवाल, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र दुबे, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक अनिल वर्मा ,जिला संयोजक डॉ दर्शन आहूजा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्रीमती विनीता आहूजा ,राजा राम ढाका जिला सह आयोजक,हरविंदर सिंह जाखड़ जिला सह संयोजक ने बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसे प्रांत समन्वयक में प्रमोद पालीवाल, जिला संयोजक डॉ दर्शन आहूजा विनीता आहूजा , धर्मेंद्र दुबे ,ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा , पार्षद कृष्ण कुमार गुल्लू ने संबोधित किया और बताया कि 6 व 7 मई को स्वावलंबी भारत अभियान का प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण व जिलों में रोजगार सृजन केंद्रों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक को प्रशिक्षण देना है। ताकि स्वाबलंबी भारत अभियान के उद्देश्यों को उन्नति की ओर ले जाने का कार्य किया जा सके। स्वाबलंबी भारत अभियान का उद्देश्य 2030 तक जीरो बीपीएल व जीरो बेरोजगारी तथा देश की अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन बनाना है। उन्होंने बताया कि देश में नौकरी की बजाए, नोकरी देने वाला व्यक्ति बने, इसी नीति को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि अर्थव्यवस्था को गति देनी हैं तो उधमिता और सहकारिता को बढ़ाना होगा श्री धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि 31 करोड युवा है जिन्हे उधमिता की और प्रेरित करना होगा इसी के क्रम में जोधपुर प्रांत के 10 जिलों की कार्यशाला श्रीगंगानगर में आयोजित की जा रही है उन्होंने बताया कि स्वाबलंबी भारत अभियान को चलाने के लिए आर एस एस के सम वैचारिक 18 संगठन और 8 निजी क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियां इसमें कार्य कर रही है। यह सभी इस अभियान को गति देने में लगे हुए हैं। आने वाले दिनों में यह सभी संगठन और निजी क्षेत्र की कंपनियां अलग-अलग गांव में जाकर उधमिता की अलख जगायेंगे।
0 टिप्पणियाँ