हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
जिले की डीएसटी टीम के सहयोग से रावतसर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक ट्रक से पंजाब निर्मित 557 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है और 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। रावतसर पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त और तस्करी के बारे में जानकारी जुटा रही है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है।
सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि रावतसर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एसआई गोपीराम के नेतृत्व में पल्लू-नोहर रोड पर न्योलखि रोही में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान राजस्थान नंबर का एक ट्रक आता नजर आया। इस पर डीएसटी टीम और रावतसर पुलिस ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब भरी मिली। इस पर पुलिस टीम ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। यहां ट्रक में शराब के कार्टन की गिनती की गई तो 557 कार्टन निकले, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की कुल 6 हजार 687 बोतल अंग्रेजी शराब की मिली। पुलिस ने शराब तस्करों अर्जुनराम ( 31 ) पुत्र परमाराम निवासी हरिओम नगर, जोधपुर और श्रवण (23) पुत्र पीराराम जाट निवासी खारीखुर्द, जोधपुर के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वो पंजाब से शराब भरकर गुजरात तस्करी करने ले जा रहे थे। मामले की जांच रावतसर सीआई अरुण चौधरी को सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ