भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट। 

भीलवाड़ा में एक सर्राफा व्यापारी को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक युवती व उसके 2 साथी को गिरफ्तार किया है। युवती ने सर्राफा व्यापारी को जेवरात के आर्डर देने के लिए अपने घर पर बुलाया था। जहां उसने दो साथियों के साथ उससे मारपीट की। और कपड़े उतरवा कर उसके वीडियो बनाए। इसके बाद तीनों ने सर्राफा व्यापारी को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की थी। घटना 9 जनवरी को पुर थाना क्षेत्र की है।

पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यापारी राहुल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि जनवरी महीने में एक युवती व उसके साथी उसकी दुकान पर जेवर बनवाने के लिए आए थे। युवती ने राहुल के फोन नम्बर भी लिए थे। 9 जनवरी को युवती ने राहुल को अपने घर पर जेवरात के ऑर्डर लेने के लिए बुलाया। जिस पर उसके घर पर गया था। युवती के मकान पर पहले दो युवक मौजूद थे। तीनों ने उसके साथ मारपीट की। और उसके सारे कपड़े भी उतरवा लिए। साथ ही उसके वीडियो बना लिए। तीनों से उसकी जेब में पड़े 20 हजार रुपए, सोने की अंगूठी और बाइक ले ली। इसके बाद और पैसे की मांग करने लगे। पैसों के लिए आरोपियों ने राहुल के पिता को भी फोन नहीं किया। राहुल के पिता फोन नहीं उठाने पर पर राहुल को दो - तीन दिन में पैसा देने का कहकर छोड़ दिया। राहुल की इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथी सवाईपुर निवासी हरीसिंह पुत्र खुमानसिंह व नारायण पुत्र भैरूलाल बलाई को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी हमीरगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र नंदराम गुर्जर की तलाश की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार तीनों से इस घटना के बारे में पूछताछ चल रही है।