जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने PHDCCI के सहयोग से 'नवाचार और उद्यमिता' विषय पर "राजस्थान 2030" श्रृंखला में अपना छठा वार्षिक सेमिनार आयोजित किया। पूर्व डिप्टी स्पीकर राव राजेन्द्र सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। राव राजेंद्र सिंह ने राजस्थान की समृद्ध विरासत के बारे में बात करते हुए कहा कि नवाचार और उद्यमिता राजस्थान के विकास को आगे बढ़ाएगी। दिग्विजय ढबरिया, अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई, राजस्थान चैप्टर ने स्वागत भाषण दिया और राष्ट्रीय विकास में राजस्थान के उद्यमियों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार जैन एवं रीको के पूर्व प्रबंध निदेशक राजेन्द्र भणावत थे। डॉ. प्रभात पंकज, निदेशक ने अतिथियों का स्वागत किया और साझा किया कि यह सेमिनार नवाचार और उद्यमिता के लिए विचारों को विकसित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
दिन के प्रमुख सत्रों में राजस्थान में स्थित विभिन्न उद्योगों में नवाचार और उद्यमिता के बारे में विचार-विमर्श शामिल था। सत्र 'राजस्थान के उद्योग' में, सत्र अध्यक्ष कुणाल रहर - अनुविभागीय मजिस्ट्रेट, धौलपुर, राजस्थान थे; अभिषेक पटोलिया, आईस्टार्ट मेंटर; श्रवण शर्मा - अध्यक्ष, प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, राजस्थान; अवींद्र लड्डा - अतिरिक्त निदेशक, उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार; अजय गुप्ता - प्रबंध निदेशक, कामटेक एसोसिएट्स और अमित कुमार चौधरी - निदेशक, डीडी फार्मास्यूटिकल्स ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
'ऊर्जा, पत्थर और कला में नवाचार और उद्यमिता' सत्र में, वक्ता थे राकेश कुमार गुप्ता, रेजिडेंट डायरेक्टर, PHDCCI, शोभित सक्सेना - टोरेंट गैस; राजेश्वर सिंह राजपुरोहित - प्रबंध निदेशक, अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड; राजेंद्र अर्जुन प्रजापत - अर्जुन आर्ट गैलरी। 'राजस्थान में कृषि और पर्यटन' सत्र में वक्ता तनुश्री सिंह - सह-संस्थापक, बैजिक फूड स्टूडियो; डॉ. रमेश मित्तल - निदेशक, राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान; जितेंद्र सिंह राठौड़ - सीएमडी, रॉयल डेजर्ट सफारी और विष्णु कुमार गोयल - डायरेक्टर, प्रॉपर्टी गार्जियन इंफ्राकेयर।
इस संगोष्ठी में राजस्थान के प्रमुख उद्यमियों को 'राजप्रेन्योर्स' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विक्रम सिंह, ड्रूम म्यूजिक; श्रेयांस मेहता, मेडकॉर्ड्स और अंगराज स्वामी इको रैप को प्रदान किया गया । मोहित जाजू - सीईओ, शुभाशीष समूह और राजकुमार देवायुष सिंह - मालिक, अलीला किला, बिशनगढ़ संबंधित मुख्य अतिथि और समापन सत्र के सम्मानित अतिथि थे। डॉ. समर साराभाई, डीन - अकादमिक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का संचालन प्रो. राहुल मीणा और डॉ. समर साराभाई ने किया था।