सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
फाल्गुन एकादशी पर लक्खी मेले के दौरान खाटू नरेश ने नगर भ्रमण किया। दोपहर 12 बजे सजे धजे रथ में श्याम बाबा की सवारी मंदिर से बाहर आई और करीब दो घंटे नगर भरमान किया। इस दौरान लाखों भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर खाटू नरेश का विशेष श्रृंगार किया गया। संतरे रंग के कॉर्नेशन फूल. सूखे मेवों, लेमान ग्रास और गुलाब से बाबा को सजाया गया। मान्यता है कि जो लोग मंदिर में बाबा के दर्शन नहीं कर पाते बाबा उन्हें दर्शन देने एकादशी पर खुद बाहर आ जाते हैं। खाटू नरेश की यह यात्रा श्याम कुंड, रेवाड़ी वालों की धर्मशाला, बस स्टैंड होते हुए कबूतर चौक पहुंची और फिर वापस मंदिर लौटी। अब द्वादशी को खीर-चूरमे के भोग लगने के साथ बाबा का मेला पूर्ण होगा। अकेले एकादशी को करीब 13 लाख श्रद्धालु खाटू नगरी पहुंचे। खाटू श्याम आने वाले सभी रास्तों पर भक्तों ने पैदल यात्रियों के लिए खाने-पीने के लंगर लगाए हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ