जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश में लगातार हुई पेपर लीक की घटनाओं और बढाती बेरोजगारी के खिलाफ भाजयुमो ने शनिवार को जयपुर में प्रदर्शन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार भाजयुमो कार्यकर्त्ता सीएम निवास की ओर बढे तो पुलिस ने उन्हें सिविल लाइन्स रेलवे फाटक पर ही रोक दिया। यहाँ पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई तो पुलिस को हालात काबू में करने के लिए वॉटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। यहीं पर पुलिस ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ सहित कई भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया।
इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय एक सभा हुई जिसे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने सम्बोधित किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार उनके प्रदर्शन से डर गई और इसीलिए एक दिन पहले विधानसभा स्थगित कर दी गई।
0 टिप्पणियाँ