जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
गुरूवार को आंदोलनकारी डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मिला और अपनी गुहार सुनाई। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि सरकार को इन डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए और साथ ही डॉक्टरों को भी अपना अड़ियल रुख छोड़ देना चाहिए। दोनों पक्षों को सकारात्मक बातचीत के जरिए मामले का समाधान निकालना चाहिए। डॉक्टरों की हड़ताल से प्रदेश के लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। पायलट ने कहा कि चूँकि हम सत्ताधारी पार्टी हैं तो हमें ही आगे बढ़कर बातचीत करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ