सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने गंदगी फैलाने पर एक मैरिज गार्डन, सरस डेयरी बूथ सहित दो होटल्स के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा गंदगी फैलाने पर मैरिज गार्डन व डेयरी बूथ को सीज किया है। नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा कार्रवाई करते हुए रणथम्भौर रोड स्थित हिल व्यू मैरिज गार्डन को सीज किया गया है। इसी के साथ झूमर बावड़ी के पास स्थित एक सरस डेयरी बूथ पर भी कार्रवाई की गई है। डेयरी बूथ को पूर्व में दो बार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन डेयरी बूथ संचालक ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। जिसके चलते डेयरी बूथ को सीज किया गया। वहीं रणथम्भौर रोड स्थित होटल रिजेन्टा व अनुराग पैलेस में ठोस कचरा प्रबंधन सही से नहीं किया जा रहा था। जिस पर नगर परिषद प्रशासन ने ठोस कचरा प्रबंधन की जानकारी लिखित में तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश होटल प्रशासन को दिए है। इसी के साथ ही होटल्स को कचरा नाले में नहीं डालने की निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को रणथम्भौर रोड स्थित सभी ठेले और थड़ियों पर डस्टबिन लगवाने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर ने नगर परिषद को रणथम्भौर रोड व शहर की अन्य प्रमुख रोड पर उग रही घास व झांडियों को हटाने के भी निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने जिला खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और जॉगिंग ट्रैक और यूआईटी की ओर दीवार पर करवाई पेटिंग का निरीक्षण किया है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से बदलेगा सवाई माधोपुर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला प्रशासन और नगर परिषद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए गंभीर है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में जिला कलेक्टर द्वारा आज प्रशासनील अमले के साथ शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ