भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।  

भाजपा की ओर से चार अप्रैल काे कलेक्ट्रेट के घेराव की तैयारियाें के लिए शुक्रवार को बुलाई मीटिंग में भाजपा के बड़े नेता भिड़ गए। विवाद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनराज गुर्जर की बात से शुरू हुआ।

गुर्जर ने कहा कि शाहपुरा जिला बनने से गुलाबपुरा के लाेग कंफ्यूज है कि वे भीलवाड़ा जिले में रहेंगे या शाहपुरा में। गुर्जर की यह बात खत्म हाेने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष दामाेदर अग्रवाल ने कहा कि नए जिलाें के सीमांकन काे लेकर कार्यकर्ताओं में भ्रम है।

इसे लेकर गलत मैसेज जा रहा है। बिना सोचे समझे जिले बनाए हैं। इसलिए हमें चार अप्रैल के घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या लाकर इसका विरोध करना है। अग्रवाल की बात समाप्त होते ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक मेघवाल तल्खी खाते हुए अपनी कुर्सी से खड़े हुए और गुस्से में कहने लगे कि दामोदर जी आप किस अधिकार से इस बारे में बोल रहे हो।

शाहपुरा जिला मैने मेरी ताकत से बनाया है। कोई कहता है रामलाल जाट ने जिला बनाया है, तो ऐसा नही है। सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा के समय विधानसभा में मेरा नाम लिया था।

मैं कई सालाें से इसके लिए लगा हुआ हूं। मेघवाल की यह बात सुनकर अग्रवाल भी तेश में आ गए। उन्होंने कहा कि दामोदर अग्रवाल किसी से डरने वाला नहीं है। ये तेवर किसी और को दिखाना। माहौल बिगड़ता देख जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बीचबचाव कर दोनों नेताओं को शांत करवाया।