जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि पुलवामा के तीनों शहीदों - जीतराम गुर्जर, रोहिताश लम्बा और हेमराज मीणा की वीरांगनाओं को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सहायता प्रदान की गई है।  अब धरने पर जो मांगे राखी जा रही हैं वे सरकार के सहायता नियमों में नहीं आती हैं। राठौड़ ने बताया की तीनों वीरांगनाओं को नियम  50-50 लाख रुपये की नगद राशि, शहीद के माता-पिता को ५ लकह रुपये की एफडी तथा वीरांगनाओं को रोड़वेज के निशुल्क पास जारी किए गए।  इन सभी एक बच्चे के नियोजन के अधिकार को भी सुरक्षित रखा गया है तथा शेडों की याद को चिरस्थाई रखने  शहीदों के नाम पर शिक्षण संस्थानों के नाम तथा एक के नाम से नामकरण की कारवाही जारी है। राठौड़ ने कहा कि अब मांग की जा रही है कि शहीद के भाई को नियोजित किया जाए और यह नियमों में नहीं है। एक वीरांगना वारा शहीद की तीसरी मूर्ति लगाने की मांग की जा रही है जो भी नियमों में नहीं है।