अजमेर के नेशनल हाईवे 8 नसीराबाद पुलिया के नजदीक संकेत बोर्ड पर एक युवक को लटकर स्टंट करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
मदनगंज थाना प्रभारी नेमीचंद ने बताया कि नेशनल हाईवे 8 नसीराबाद पुलिया के पास लगे संकेत बोर्ड पर एक युवक का लटककर स्टंट करने व उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की घटना सामने आई थी। इसके बाद टीम का गठन कर अज्ञात युवक की तलाश की गई। टीम के द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर खुद की जान को जोखिम में डालने और वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड कर आमजन को ऐसा कार्य करने के लिए प्रेरित करने व शांति बंग करने के कृत्य करने पर नयागांव निवासी नौरत गुर्जर (20) पुत्र पप्पू लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीच हाईवे पर हवा में किए पुश अप्स
थाना प्रभारी नेमीचंद ने बताया कि आरोपी नारद गुर्जर चाय की थड़ी लगाता है और उसे बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है। कुछ समय पहले उसने सोशल मीडिया पर छाने के लिए हाईवे के बीच संकेत बोर्ड पर पुशअप्स किए और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। स्टंट करने के दौरान नीचे से कई वाहन भी गुजर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर जिलेभर में सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। जिसके भी द्वारा सड़क पर या अन्य स्थानों पर स्टंट करते हुए वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही हथियारों के साथ भी वीडियो अपलोड करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ