सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित फ़तेह पब्लिक विद्यालय परिसर में टाइगर मैन के नाम से विख्यात रहे रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य वन्यजीव संरक्षक स्वर्गीय फतेह सिंह राठौड़ की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। टाइगर वाँच के तत्वावधान में इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। मेमोरियल लेक्चर एवं पारितोषिक वितरण समारोह के रूप में आयोजित कार्यक्रम में समूचे राजस्थान के कोने कोने से पर्यावरण तथा वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले लोगों को समारोह में सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान सम्मानित लोगों को एक लाख रुपए के नकद राशि तक से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे जाने-माने देश के कई प्रख्यात हस्तियों ने शिरकत की।