हनुमानगढ- विश्वास कुमार
हाल ही मे सम्पन्न हुए जल उपभोक्ता संगम चुनाव मे जीते हुए प्रत्याशी आज पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप से उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे और सभी ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवा ख़ुशी मनाई बता दे की समिति नंबर 42 चक 1ARW से 3ARW बी तक के चुनाव मे अनिल साईं ने क़यामदीन को 65 वोटो से हराकर जीत हांसिल की तो 26 A से लेकर 30 B तक मे प्रेम कुमार चोयल महेंद्र सिंह को 167 वोटो से हराकर जीते और राम कुमार गोदरा तीसरे नंबर पर रहे और Bk 38 मे चक 1AWSM से 7 AWSM तक के चुनाव मे जय प्रकाश सहू 95 वोटो से दलीप जांगू से जीते है. जीते हुए प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप के निवास स्थान पर पहुँचे और उनका आशीर्वाद लिया साथ ही मंत्री ने जीते हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई प्रेषित की। इस मौक़े पर ग्रामीण जगतार सिंह ढिल्लों,संतराम झोरड,बद्री खिचड़,शायर सिंह,राजेंद्र मेघवाल,संतोख सिंह,अर्जन सिंह प्रेमी, सोहन पचार,महशुर सिंह, गुरप्रीत सिंह मान,भगवाना राम मलखट,रोशन सिंह,पूर्व सरपंच प्रभुदास,मोहन लाल,गुरतेज सिंह, नामदार सिंह,मनीराम, मनदेव सिंह ओळख, जीत सिंह सहू,सत्यनरायण सहू,महावीर, मोहन लाल,अध्यक्ष सहकारी समिति, किशनपुरा संजय कुमार रोझ।
0 टिप्पणियाँ