सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाईमाधोपुर में अब मजनुओं की खेर नही है ,पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन के आदेशानुसार जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स स्कुलो ,बस स्टैंड , कॉलेज एंव मुख्य बाजारों में निर्भय स्कॉट महिला सिग्मा स्पेशल फोर्स महिला सुरक्षा को लेकर निगरानी रख रही है और लगातार स्कूल कॉलेजों की गश्त कर रही है । स्कूल - कॉलेज शुरू होने व छुट्टी होने पर निर्भय स्कॉट महिला सिग्मा स्पेशल फोर्स द्वारा लगातार स्कूल व कॉलेज के आसपास गश्त कर रही है ,इसी कड़ी में आज निर्भय स्कॉट महिला सिग्मा स्पेशल फोर्स राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मानटाउन पंहुँची और विद्यालय के आस पास बेवजह घूम रहे आवारा युवकों को खदेड़ा । निर्भय स्कॉट महिला सिग्मा स्पेशल फोर्स को देख आवारा किस्म के लड़के इधर उधर भागते नजर आए । निर्भय स्कॉट महिला सिग्मा स्पेशल फोर्स में तैनात महिला पुलिस कर्मियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निर्भय स्कॉट महिला सिग्मा स्पेशल फोर्स प्रति दिन स्कूल कॉलेज एंव मुख्य बाजारों में गश्त कर रही है और आवारा मजनू टाईप के लड़कों पर सख्ती बरती जायेगी ।
0 टिप्पणियाँ