बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिले भर में लाभार्थी उत्सव मनाया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सीएम गहलोत के साथ कार्यक्रम में शिरकर की। इस अवसर पर बोलते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ राज्य के करोड़ों लोगों को मिल रहा है और इसी वजह से जनता सरकार पर पूरा वोश्वाश रखती है। मेघवाल ने यपजनाएँ गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मनरेगा में अतिरिक्त 25 दिन काम, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई जैसी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। मेघवाल ने कहा कि 1 अप्रैल से प्रदेश के जरूरतमंद 76 लाख परिवारों को सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने 19 नए जिले बनाकर प्रशासनिक तंत्र को और मजबूत किया है जिससे जनता के काम आसानी से होंगे।
0 टिप्पणियाँ