जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बुधवार को 19 देशों के 25 प्रतिनिधियों ने राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा से उनकी नीतियों को समझा और उनकी सराहना की। विदेश मंत्रालय और मानव बसाव संस्थान नई दिल्ली द्वारा आईटीईसी पाठ्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर ओवरसीज प्रोफेशनल्स ों फॉर्मल सोलूशन्स टू इनफॉर्मल सेट्लमेंट्स के अंतर्गत प्रतिनिधिमंडल ने यह अध्यन किया। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए जयपुर के सिटी पार्क, विधयक फ्लैट्स, अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट सहित कई परियोजनाओं की तफ्सील से जानकारी दी। प्रेजेंटेशन देखने के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि आश्चर्यचकित थे कि कैसे कोरोना काल में इतनी तेज गति से आवासन मंडल ने काम किए। सभी ने अरोड़ा के नेतृत्व की तारीफ की। अब यह प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को इनमें से कुछ प्रोकेक्ट्स का अवलोकन भी करेगा।
आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल ने लीक से हटकर कई नवाचार भी किए और कोचिंग हब, चौपाटी, सिटी पार्क, कॉन्स्टिटूशन क्लब जैसे निर्माण किए।
0 टिप्पणियाँ