जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने सबका ध्यान होनी ओर खींचा। वे बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर नंगे पाँव ही चलकर सदन में पहुंचे। प्रजापत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में वे अब यह मांग ना करें तो कब करें। उन्हौने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सीएम गहलोत सदन में जवाब देते हुए उनकी मांग को मान लेंगे और जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे।
वहीँ खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रसोई गैस के दामों में 50 रुपये को बढ़ोतरी पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस साल में 325 रुपये महंगा कर दिया है और यह जनता के बजट के साथ कुठाराघात है। प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा धार्मिक उन्माद को हथियार बनाकर सत्ता में आ गई है और अब इस पाप का अंत ईश्वर ही करेंगे। उन्हौने कहा कि सरकारी एजेंसियों का डर दिखाकर आखिर भाजपा कब तक राज करेगी।
भाजपा [रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी की जनक खुद कांग्रेस है। पूनिया ने भाजपा का बचाव करते हुए कहा कि दुसरे देशों की तुलना में भारत में महंगाई कम है और स्थिति सरकार के नियंत्रण में है। पूनिया ने पेपर लीक पर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि नौकरियां देने में सरकार फिस्सड्डी साबित हुई है। जल्द ही भाजयुमो विधानसभा पर प्रदर्शन करेगा।
0 टिप्पणियाँ