चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दुर्ग स्थित बायण माता मंदिर में कुलदेवी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मीडिया से बात करते हुए लक्ष्य राज सिंह ने आगामी महीनों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में खुलकर कुछ बताने से इनकार कर दिया लेकिन चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही दलों के प्रमुख नेताओं से उनकी भेंट होती रहती है।  चित्तौड़गढ़ की इस यात्रा को उन्होंने दुर्ग स्थित बाण माता में उनकी कुल देवी के दर्शन करना मात्र बताया लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ से दोनों ही प्रमुख दलों में से किसी भी राजनीतिक दल से वे लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए संभावनाओं को तलाशने के लिए बताया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर राजपूत समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।