श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
प्रेस क्लब के बैनर तले सूचना केंद्र मेँ होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। धीर-गंभीर पेशे पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों ने आज लगभग चार घंटे मेँ अपना बचपन याद किया। टीमें बनाकर कंचे खेले। कागज के हवाज़ जहाज उड़ाये और बच्चों वाले प्लास्टिक के बैट बोल से क्रिकेट मैच खेलने के बाद गीत संगीत का आनंद लिया। इस क्षेत्र मेँ किसी भी पत्रकार संगठन की ओर से आज से पहले ऐसा कार्यक्रम नहीं किया गया था। रजिस्ट्रेशन मास्टर भारत शर्मा ने सभी को रंगीन टोपी और प्रवेश पत्र दिये। उसके बाद कंचे खेलने के लिये तो अलग-अलग टीमें बनाई गईं। उसके बाद दोनों मेँ से श्रेष्ठ कंचे खिलाड़ियों की दो टीमों का भी मैच हुआ।
दूसरे चरण मेँ कागज के हवाज़ जहाज उड़ाने की प्रतियोगिता करवाई गई। सभी पत्रकारों ने एक निश्चित स्थान से कागज से बना जहाज उड़ाया। बीच बीच मेँ पत्रकार अपनी अपनी टीमों के लिये हूटिंग भी करते रहे। क्रिकेट मैच दो बार खेला गया। ऐसा लग रहा था, जैसे पत्रकार अपने बचपन मेँ लौट आये हों। सभी ने बहुत ही अनुशासन और मिनट टू मिनट के तय कार्यक्रम के अनुसार तमाम खेलों मेँ उत्साह और उल्लास से हिस्सा लिया। कंचे खेलने और हवाई जहाज उड़ाने के लिये विशेष रूप से जगह तय की गई थी।
अंतिम दौर मेँ गीत-संगीत और पर्ची का गेम हुआ। इसमें पत्रकारों की पर्ची निकाली है; पर्ची मेँ जो लिखा था, वही पत्रकार को स्टेज पर करना था। इस गेम मेँ भी खूब आनंद आया। लगभग चार घंटे के कार्यक्रम मेँ कोई पल ऐसा नहीं था, जब रोमांच, आनंद और उल्लास की कमी रही हो। रंगीन टोपी पहने पत्रकार होली का वातावरण बता रहे थे। अंत मेँ सभी को गुलाल लगा होली ली बधाई दी गई। साथ मेँ सभी को होली का गिफ्ट भी दिया गया। इस कार्यक्रम मेँ सुनील सिड़ाना, भारत शर्मा, अशोक शर्मा, संजय सेठी, दीपक अंजुम, गोविंद गोयल, अरविंद भाटिया, राकेश मितवा, अनिल मल्होत्रा, भीम शर्मा, नरेश पारीक, प्रेस फोटोग्राफर ज्योति और दीपक डूडेजा के साथ पीआरओ ऑफिस के सोलंकी जी, अर्जुन कुमार और सुरेश भी मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि प्रेस क्लब का गठन 9 फरवरी को किया गया था। इस अवधि मेँ प्रेस क्लब की ओर से दो संवाद कार्यक्रम करवाये जा चुके हैं। कलक्टर की मार्फत एक ज्ञापन केंद्रीय रेलमंत्री को भेजा गया है। चौथा कार्यक्रम आज होली का करवाया गया। सभी ने होली के इस कार्यक्रम की तारीफ की। सभी ने अपने-अपने मोबाइल फोन मेँ कंचे खेलते, हवाज़ जहाज उड़ाते और क्रिकेट मैच की पिक्चर और तस्वीरें ली।
0 टिप्पणियाँ