सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राजस्थान दिवस एवं रामनवमी के अवसर पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विगत रात्रि को विशाल प्रदर्शनी एवं झांकियों का आयोजन किया गया। जिसमे में राजस्थान को दर्शित करने वाली 10 झांकियों के साथ ही श्रीराम के जीवन पर आधारित 11 सजीव झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया । विद्यालय के व्यवस्थापक आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान के 75वें स्थापना दिवस पर नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राजस्थान दिवस की प्रदर्शनी में राजस्थान के प्रतीक चिन्ह, राजस्थान के पर्यटक एवं दर्शनीय स्थल, धार्मिक स्थल , राजस्थान के महिला और पुरुषों के आभूषण, राजस्थान के वीर पुरुष एवं महान शासक, क्रांतिकारी सहित सवाई माधोपुर बाघ अभयारण्य, सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। उन्होंने बताया कि रामनवमी के अवसर पर स्कूल में विशाल सजीव झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें श्रीराम का जन्मोत्सव, सीता स्वयंवर,कैकयी का कोपभवन, वनवास, सीता हरण, अशोक वाटिका,लक्ष्मण मूर्छा आदि की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में नगरवासियों एवं विद्यार्थियों तथाअभिभावकों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक ने कहा कि श्रीराम का जन्म केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह भारत की महान परंपरा एवं नवीन पीढ़ी को संस्कारित करने का श्रेष्ठ माध्यम भी। ऐसे आयोजनों से मानव जाति में आपसी प्रेम के साथ-साथ राजस्थान का संपूर्ण ज्ञान विद्यार्थियों के जीवन में अत्यंत लाभदायक एवं आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ