सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्तिय एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे।
जहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में अनुजा निगम के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुसूचित जाति वित्तिय एवं विकास आयोग का गठन कर वंचित एवं जरूरतमंदों, गरीबों के हित का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने “कोई भूखा न सोए” के संकल्प को साकार करते हुए इन्दिरा रसोई के माध्यम से शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद गरीबों को ससम्मान बैठाकर भोजन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 25 लाख रूपए का बीमा कवरेज प्रदेश के हर पंजीकृत परिवार के सदस्यों को प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ-साथ 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा के लाभ भी योजना में पंजीकृत व्यक्ति को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 2004 के बाद लगे राज्य कर्मचारियों को एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू कर कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को मजबूती प्रदान की है।
सामाजिक न्याया एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं से आमजन को संबल मिला।
0 टिप्पणियाँ