जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राज्य सरकार ने सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान राशि में बढ़ोतरी कर दी है।  अब सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जोड़े को 25 हजार रुपये देय होंगे। इसमें वधू को 21 हजार और सम्बंधित संस्था को 4 हजार रुपये देय होंगे। सरकार ने इस मद में वर्ष 2023-24 के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे लगभग 4000 जोड़ों को लाभ मिल पाएगा। सर्व जातीय सामूहिक विवाह के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि रही गई है। इसमें 20 संस्थाओं को 2 करोड़ रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है।